कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि लॉकडाउन कोविड-19 का हल नहीं है और सरकार के लिए संसाधन जुटाना समान रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने बेंगलुरु और अन्यत्र सप्ताहभर के लॉकडाउन में विस्तार की संभावना से मन किया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को संबोधित करते हुए मास्क पहनने तथा एक-दूसरे के शरीर से दूरी बनाकर रखने की जरूरत पर जोर दिया जिससे कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके।
येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘शुरू में हम कोरोना पर नियंत्रण करने में कामयाब रहे, मगर हाल के दिनों में, विशेषकर बेंगलुरु में कोविड के मामले बढ़े हैं...मैं राज्य के लोगों से कहना चाहता हूं कि वायरस पर काबू के लिए लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है। समाधान मास्क पहनना और शारिरिक दूरी बनाकर रखना है।’’
कोविड-19 के मामलों में इजाफा के बीच बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण जिलों में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 14 जुलाई को रात 8 बजे से बुधवार सुबह पांच बजे तक के लिए ‘‘संपूर्ण लॉकडाउन’’ लागू कर दिया गया था।
कुछ अन्य जिलों ने भी इस अवधि के दौरान लॉकडाउन का ऐलान किया था।