मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र निवासी एक 25 वर्षीय महिला को अपने दुधमुंहे पांच माह के बच्चे को जलाकर मारने के मामले में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला विक्षिप्त सी बतायी जा रही है। सुकहर गांव निवासी गुड्डी ने शुक्रवार को दिन में अपने घर पर बच्चे संदीप के रोने से परेशान होकर उसके शरीर पर आग लगा दी, जिससे वह जल गया और उसकी मौत हो गयी। घटना को अंजाम देते समय उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया था और अन्य परिजन बाहर से उसे आवाज देते रहे।
घटना के कुछ घंटों बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और शनिवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताया गया है कि संदीप महिला की चौथी संतान थी।