देश के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग (gastroenterology) के 40 स्वास्थ्यकर्मी को सेल्फ क्वारेंटाइन किया गया है। इसकी जानकारी एम्स की तरफ से शुक्रवार को दी गई। एम्स की तरफ से बताया कि गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में एक नर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। नर्स के संपर्क में आने वाले डॉक्टर, नर्स और स्टाफ को क्वारेंटाइन किया गया है।
40 स्वास्थ्यकर्मी सेल्फ क्वारेंटाइन
न्यूज़ एजेंसी एनएनआई के मुताबिक, एक 35 साल की नर्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद नर्स के संपर्क में आने वाले करीब 40 स्वास्थ्य कर्मियों को सेल्फ क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इस बात की जानकारी दिल्ली एम्स के एक अधिकारी ने देते हुए बताया कि यह एहतियाती उपाय के रूप में किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पांच दिनों के बाद सभी 40 हेल्थकेयर कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इनके संपर्क में आए और लोगों का पता लगाया जा रहा है।
देश भर में अब तक 727 लोगों की मौत
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हजार का आंकड़ा पार कर 23,240 के करीब पहुंच गया है, जिनमें 17,433 एक्टिव केस हैं जबकि 5,080 के करीब मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 727 पहुंच गई है।