माल्या का कहना था कि वह भारत में अपनी बात कहना चाहते हैं मगर अभी माहौल इस लायक नहीं है। किंगफिशर एयरलाइन के नाम पर बैंकों से हजारों करोड़ रुपये लोन लेकर उसे न चुकाने वाले माल्या ने अखबार को बताया कि भारत में जनमानस उनके खिलाफ है और उन्हें पहले से अपराधी माने बैठा है इसलिए अभी उनकी बात कोई नहीं सुनेगा। इसलिए उन्होंने तय किया है जब भावनाएं शांत हो जाएंगी तक वह देश लौटकर इस मामले का सामना करेंगे।
गौरतलब है कि माल्या पिछले 2 मार्च को राज्यसभा सदस्य के रूप में उन्हें जारी डिप्लोमेट वीजा पर देश छोड़कर चले गए हैं। उनके लंदन में होने की बात कही जा रही है मगर माल्या ने अपनी लोकेशन का खुलासा करने से मना कर दिया है। माल्या के खिलाफ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों ने अदालत में मामला दर्ज कर रखा है और उन्हें विलफुल डिफाल्टर घोषित किया गया है। उनके देश छोड़कर जाने के कारण राजनीति भी शुरू हो गई है।