पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बात पर खुशी जताई है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शुक्रवार को भारत रत्न दिया जा रहा है और उन्हें असल में महान राजनेता बताते हुए कहा कि वह इस सम्मान के हकदार हैं।
ममता ने अपने ट्वीट में कहा, मुझे खुशी है कि अटल जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। तृणमूल प्रमुख ने कहा है कि वह सचमुच में महान राजनेता हैं, जो इस सम्मान के हकदार हैं। मैं उन्हें शुभकामना देती हूं।
गौरतलब है कि ममता बनर्जी, वाजपेयी नीत राजग सरकार में मंत्री रही थीं।