उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद में शहीद वीर सिंह के पैतृक गांव के पास श्मशान घाट में दबंग और ऊंची जाति के लोगों ने अंतिम संस्कार की इजाजत देने से साफ इनकार कर दिया था। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार गांव में सार्वजनिक जमीन पर अंतिम संस्कार के लिए इजाजत देने से इनकार किया गया था। गांव के ऊंची जाति के लोगों ने शहीद की नट जाति का बताया और इसी वजह से श्मसान घाट में उसके शव को ले जाने की अनुमति नहीं दी।
मामले को तूल पकड़ता देख स्थानीय प्रशासन को इसमें फाैरन दखल देना पड़ा। जिला प्रशासन ने गांव वालों को अंतिम संस्कार के लिए राजी किया। इसके बाद 100 वर्गमीटर की जमीन शहीद के अंतिम संस्कार के लिए दी जा सकी।