सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सिंह पूछताछ में भी ज्यादा सहयोग नहीं कर रहे हैं। संबंधों का हवाला देकर ही सिंह सीबीआई अधिकारियों पर गिरफ्तार न किए जाने का दबाव बना रहे थे। जिसके कारण अनिल गोस्वामी को गृह सचिव जैसे पद से हटाया गया।
बताया जा रहा है कि सिंह एनडीए सरकार में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। इसी के चलते उनकी जेड प्लस की सुरक्षा को बरकरार रखा गया है। जबकि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सहित कई पूर्व केंद्रीय मंत्रियों की सुरक्षा को हटा लिया गया है। जेल में बंद मतंग सिंह को पूर्वोत्तर के सात राज्यों के अलावा 14 सूबों में यह सुरक्षा घेरा मुहैया कराया जाएगा। गृह मंत्रालय के इस आदेश से यह तो साबित हो रहा है कि मतंग सिंह का जलवा बरकरार है। वैसे भी सिंह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी हैं।
सीबीआई मतंग सिंह से संबंध रखने वाले अधिकारियों की भी पहचान की जा रही है। इससे लगता है कि सीबीआई तो अपनी जांच में तेजी ला रही है लेकिन सवाल यह है कि किसी परिणाम तक पहुंच पाएगी या नहीं इसको लेकर शंका व्यक्त की जा रही है। वैसे तो प्रर्वतन निदेशालय ने सिंह की संपत्ति को जब्त कर लिया है लेकिन जेड प्लस सुरक्षा मिलने से ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार में अभी उनका जलवा कायम है।