आतंकवादियों ने उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर हमला किया। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए जबकि आठ घायल हैं। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों के हमले के बाद बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की।
एक आतंकवादी ढेर
जम्मू के पुलिस महानिदेशक दानिश राणा ने बताया कि हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए जबकि एक आतंकवादी को मारा गिराया है। उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस बल ने मिलकर पूरे इलाके की घेराबंदी की। हमले के बाद आसपास के इलाकों में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। घटना के चलते राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई है।
उमर अब्दुल्ला का ट्वीट
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को लेकर ट्वीट किया "राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमला बहुत दिनों बाद हुआ है, इससे चिंता बढ़ती है क्योंकि यह इलाका आतंक मुक्त था "
अमरनाथ यात्रियों का काफिला
आतंकवादियों के बीएसएफ के वाहन पर हमला करने से पहले ही अमरनाथ यात्रिायों को ले जा रहा काफिला राजमार्ग को पार कर चुका था।