Advertisement

शस्त्र, गोला-बारूद लाएं तो सुरक्षा प्रबंध खुद करें

भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा आयोजित चौथे भारत जल सप्ताह के आमंत्रण पत्र के सुरक्षा निर्देश पर जो लिखा उसे पढ़ कर बिना मुस्कराए नहीं रहा जा सकता।
शस्त्र, गोला-बारूद लाएं तो सुरक्षा प्रबंध खुद करें

गौर फरमाइए। आमंत्रण पत्र पर पीछे की ओर सुरक्षा निर्देश लिखे हैं। अन्य कई नियमों के साथ पांचवे क्रम पर लिखा है, मोबाइल फोन, हैंड बैग, ब्रीफकेस, पेजर, कैमरा, ट्रांजिस्टर, डिजिटल डायरी, शस्त्र, गोला बारूद इत्यादि प्रतिबंधित है। यदि आप इनमें से कोई चीज लाते हैं तो इनको सुरक्षित रखने का प्रबंध करें।

यानी जैसे आप मोबाइल, पेजर, कैमरा, हैंड बैग सुरक्षित रखने के लिए वहां बने बैगेज काउंटर पर रख सकते हैं उसी तरह गोला-बारूद ला कर भी काउंटर पर दे सकते हैं कि, प्लजी जरा यह एक किलो आरडीएक्स सुरक्षित रख लीजिए!

दरअसल इस वाक्य को एक साथ लिख देने से इस वाक्य का अर्थ ही बदल गया है। जबकि होना यह चाहिए था कि साफ लिखा हो, लाइसेंसी शस्त्र लाएं हैं तो सुरक्षा सुनिश्चित करें और गोला-बारूद पूर्णत: प्रतिबंधित है। बस वाक्य के इस फेर से लगता है, बारूद ले जाइए और सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित कर लीजिए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad