Advertisement

पीएम मोदी का ऐलान, दलहन की सरकारी खरीद की समय-सीमा बढ़ेगी

किसानों को राहत देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दलहन की सरकारी खरीद की अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा की है। अब एक सप्ताह और दलहन की सरकारी खरीद जारी रहेगी।
पीएम मोदी का ऐलान, दलहन की सरकारी खरीद की समय-सीमा बढ़ेगी

गुजरात के तापी में एक विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने तुअर के अच्छे उत्पादन के लिए किसानों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा, "हाल ही में किसानों ने मुझे ज्ञापन देकर दलहन खरीद की समय-सीमा बढ़ाए जाने की मांग की थी। उनकी मांंग हैै कि 15 अप्रैल के बाद भी नाफेड द्वारा की जा रही खरीद रोकी न जाए।"

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि हमने इस समय-सीमा को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। इससे उन सभी किसानों को सुविधा होगी, जिनकी फसल अभी भी काटी जा रही है। पिछले वर्ष देर से मानसून आने के कारण दलहन फसलों की बुवाई और कटाई में देर हुई। इसलिए पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन की खरीद करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि साल 2014 में कार्यभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद दालों की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षियों को आड़े हाथाेें लिया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad