भारत के रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की कीमत चुकाने को तैयार हो जाइए। लंबे समय से चर्चा है कि एयरपोर्ट्स के जैसे रेलवे स्टेशनों पर भी यूजर डेवलपमेंट फीस वसूली जाएगी। जी न्यूज के मुताबिक इसके लिए रेल मंत्रालय ने कैबिनेट नोट जारी कर दिया है। मतलब अब यूडीएफ लागू होने में केवल एक कदम की दूरी बची हुई है। नीति आयोग से चर्चा करने के बाद यूडीएफ लागू करने के लिए कैबिनेट नोट जारी किया गया है। फरवरी के पहले हफ्ते में रेल मंत्रालय और नीति आयोग के बीच यूडीएफ फॉर्मूला लेकर सहमति बनी थी।
रेलवे स्टेशनों पर यूडीएफ (यूजर डेवलपमेंट फीस) वसूलने के लिए नोट कैबिनेट से अगले महीने पारित कराया जा सकता है। जिसके बाद यात्रियों से इसे वसूला जाएगा। इसके बाद भारतीय रेलवे की ओर से रेल यात्रा महंगी हो सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार यूजर डेवलपमेंस फीस केवल उन स्टेशनों पर लागू होगी जिसे निजी कंपनियों द्वारा पुनर्निर्माण और आसानी से आवागमन के लायक बनाया जाएगा।