Advertisement

कल प्राइम टाइम के हीरो मोदी होंगे

कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटे पर्दे पर प्राइम टाइम के हीरो रहेंगे। सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर देश की राजधानी में इंडिया गेट पर शनिवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम खत्म होने से पहले आखिर में रात लगभग 9.35 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। रात का समय इसलिए चुना गया है क्योंकि उस समय यूरोप और अमेरिका में सुबह होगी। देश के साथ-साथ दूसरे देशों के उनके प्रशंसक भी उनका संदेश सुन सकें, ऐसी व्यवस्था की गई है।
कल प्राइम टाइम के हीरो मोदी होंगे

 

इस कार्यक्रम में महानायक अमिताभ बच्चन आ रहे हैं। हालांकि पनामा पेपर लीक विवाद में नाम आने के बाद अमिताभ के इस कार्यक्रम से जुड़ने का काफी विरोध हो रहा है। अमिताभ इस मौके पर ‘बेटी बचाओ’ मुहिम पर एक कार्यक्रम पेश करेंगे। इस मेगा शो में अनुपम खेर और प्रसून जोशी भी कार्यक्रम पेश करेंगे। इनके अलावा कैलाश खेर, रवीना टंडन, विद्या बालन, काजोल, आर.माधवन और अनिल कपूर भी हाजिरी लगवाएंगे। मंत्रिपरिषद के ज्यादातर लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेगें।

कार्यक्रम की शुरूआत अमिताभ बच्चन के ‘बेटी बचाओ’ से ही होगी। उसके बाद क्रमवार स्वच्छ भारत, हाशिए के लोगों के लिए, किसानों के लिए, इंफ्रास्ट्रक्चर, आर्थिक, युवाओं पर आधारित कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। कार्यक्रमों के अंत में अमिताभ बच्चन भारतीय होने के गौरव थीम पर गीत पेश करेंगे और अंत में प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की एंकरिंग साधना श्रीवास्तव और पदमजीत शेरावत करेंगे। शाम पांच बजे से रात दस बजे तक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसका दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण होगा।   

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad