Advertisement

रेल बजट के जरिये अधिक निवेश जुटाने की ताक में प्रभु

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को कहा कि 2016-17 का रेल बजट मौजूदा और भविष्य की रेल सुविधाओं के विस्तार कार्यों में अधिक निवेश आकर्षित करने पर केंद्रित होगा। तिरुअनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाओं के विस्तार का उद्घाटन करते हुए रेल मंत्री ने कहा, यात्रियों का आराम आज की जरूरत है, लेकिन सुविधाओं का विस्तार भविष्य की आवश्यकता है। हमारा प्रयास इन पहलों को साथ-साथ आगे बढ़ाने का है।
रेल बजट के जरिये अधिक निवेश जुटाने की ताक में प्रभु

 

प्रभु ने कहा कि सरकार ने बजट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे के विकास के लिए पिछले साल शुरू किए गए उपाय आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने पिछले साल के रेल बजट में जो भी घोषणाएं और वादे किए थे उनमें से ज्यादातर को पूरा कर लिया है। मुझे यह कहते हुए खुशी है कि पिछले बजट में हमने देश के लोगों से कई वादे किए थे और उनमें से ज्यादातर घोषणाओं का पूरी तरह से अनुपालन किया गया है।

 

प्रभु ने कहा कि रेलवे को दशकों से नजरंदाज किया गया है और इसमें निवेश की कमी रही है। अब इसमें निवेश बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि भारतीय रेल को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनाया जाए और यह आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाए। राज्यों में नई परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर प्रभु ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक नया कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत राज्यों के साथ मिलकर परियोजनाओं पर काम करने के लिए संयुक्त उद्यम बनाए जा रहे हैं। करीब 17 राज्यों ने इस प्रकार के संयुक्त उद्यम बनाने की दिशा में पहल की है।

 

प्रभु ने कहा कि इस साल के रेल बजट में केरल के लिए आवंटन बढ़ाया गया है और नए बजट में इसे और बढ़ाया जाएगा। रेल मंत्री ने इस अवसर पर वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए कोल्लम, एर्नाकुलम और पलक्कड़ रेलवे स्टेशनों पर एक साथ यात्री सुविधाओं का उद्घाटन किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad