उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इनमें 15 की मौत केवल उत्तर प्रदेश में हुई है। जबकि बिहार में 17 और झारखंड में 12 लोगों की मौत बिजली गिरने की वजह से हुई है।
बिहार के पांच जिले औरंगाबाद, कटिहार, नवादा, मुंगेर और रोहतास में सबसे ज्यादा जान-माल का नुकसान हुआ। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इन जिलों में 17 लोगों की मौत हो गई। औरंगाबाद के दाउदनगर, पौथु, रफीगंज और बंदेया थाना क्षेत्रों में बिजली गिरने से 5 जन की जान चली गई। इनमें तीन महिला, एक युवती और एक लड़का शामिल है। इसके अलावा गया और कटिहार में तीन- तीन, मुंगेर और नवादा में दो-दो और रोहतास में एक की मौत हो गई है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बाराबंकी, कुशीनगर, गोरखपुर और आजमगढ़ में दोबारा तूफान की चेतावनी जारी की है। राजधानी दिल्ली में भी मौसम विभाग ने आंधी का अलर्ट किया है।