Advertisement

एनडीए कोव‌िंद की बड़ी जीत का बना रही है मास्टर प्लान

एनडीए कोव‌िंद की बड़ी जीत तय करने के ल‌िए विपक्ष के वोटों में सेंध लगाने की रणनीत‌ि बना रहा है। इस सिलसिले में शाम को एक अहम बैठक भी होगी जिसमें जीत के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा।
एनडीए कोव‌िंद की बड़ी जीत का बना रही है मास्टर प्लान

शाम को होने वाली इस बैठक की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वह एनडीए के नेताओं से इस बात पर चर्चा करेंगे क‌ि विपक्षी की मीरा कुमार के मुकाबले कोव‌िंद को कैसे ज्यादा वोट मिलें। इसमें खुद कोव‌िंद भी मौजूद रहेंगे। वह अपने पक्ष में वोट डालने के ल‌िए मौज‌ूद नेताओं व उनकी पार्टियों से अपील करेंगे। उधर, विपक्ष की मीरा कुमार को 17 दलों का सर्मथन प्राप्त है लेकिन वोटों के मामले में उनका पलड़ा हल्का माना जा रहा है। कोव‌िंद का चुना जाना तय माना जा रहा है।

राजनैतकि गलियारों में चर्चा है क‌ि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अ‌मित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश है क‌ि जीत के अंतर को बड़ा किया जाए ताक‌ि विपक्षियों को एक संदेश दिया जा सके और भाजपा विपक्षी खेमे में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है। सपा के दो धड़ों मेँ एक के कोव‌िंद के पक्ष में जाने की चर्चा है। एनडीए विपक्ष के इस तरह के मतों को ही साधने में जुटी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad