सोमवार को एनडीवीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय के ठिकानों पर हुई छापेमारी से मीडिया जगत में खलबली मच गई है। इस कार्रवाई के समर्थन और विरोध में कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच एनडीटीवी ने भी अपना बयान जारी किया है।
एनडीटीवी ने लिखा है, “आज सुबह सीबीआई ने एन डी टी वी और उनके प्रमोटर को अंतहीन झूठ और घिसेपिटे आरोपों के आधार पर परेशान करने का अभियान और तेज़ कर दिया।
एनडीटीवी और उसके प्रमोटर अलग अलग एजेंसियों को लगाकर निशाना बनाने के इस अभियान से लड़ते रहेंगे। हम भारत में लोकतंत्र और आज़ाद आवाज़ को कुचलने के इन प्रयासों के आगे झुकने वाले नहीं हैं।
जो लोग भारत की संस्थाओं को बर्बाद करने में लगे हैं, उनके लिए हमारी तरफ से एक ही संदेश है- हम अपने देश के लिए लड़ते रहेंगे ओर इन ताक़तों को हरा कर निकलेंगे।”