Advertisement

विद्यार्थियों, दिव्यांगजनों और मरीजों को ही टिकट बुकिंग में रियायत, विशेष ट्रेन की समय सारिणी जारी

रेल मंत्रालय ने कहा है कि विद्यार्थियों, दिव्यांगजनों और मरीजों को छोड़कर किसी भी अन्य को आरक्षित या...
विद्यार्थियों, दिव्यांगजनों और मरीजों को ही टिकट बुकिंग में रियायत, विशेष ट्रेन की समय सारिणी जारी

रेल मंत्रालय ने कहा है कि विद्यार्थियों, दिव्यांगजनों और मरीजों को छोड़कर किसी भी अन्य को आरक्षित या अनारक्षित टिकट में कोई छूट नहीं दी जाएगी। मंत्रालय ने कहा है कि यह रियायत छात्रों, दिव्यांगजनों के 4 श्रेणियों और मरीजों के 11 श्रेणियों को ही दी जाएगी। रेल मंत्रालय ने इस बाबत सोमवार को गाइडलाइन जारी किया है। सरकार के मुताबिक यह निर्णय इस लिए लिया गया है ताकि बिना जरूरी के कोई भी व्यक्ति यात्रा करने से परहेज करेंगे। बता दें, 11 मई की देर शाम से IRCTC की वेबसाइट से विशेष 15 जोड़ी ट्रेनों के बुकिंग की शुरूआत हो गई है।

12 मई से शुरू होगी 15 जोड़ी ट्रेनें 

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 17 मई तक लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच करीब 48 दिनों के बाद रेलवे ने 12 मई से चरणबद्ध तरीके से ट्रेन सेवा बहाल कर दी है। रेलवे के मुताबिक सोमवार की देर शाम से शुरू हुई बुकिंग के महज दस मिनट में हावड़ा से दिल्ली चलने वाली ट्रेन के 3AC कोच में सीट फुल हो गई। 15 जोड़ी ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरूवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएगी।

यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी 

1. यात्रियों को भोजन, पीने का पानी लाने की सलाह दी गई है। ट्रेन में सूखा तैयार भोजन और बोतलबंद पानी के लिए रेलवे को भुगतान करना होगा। 

2. ट्रेन के चलने के निर्धारित समय से 90 मिनट पहले यात्रियों को स्टेशन पर पहुंचना होगा।

3. सभी ट्रेनों में ऐसी कोच ही उपलब्ध हैं और इसका किराया राजधानी ट्रेन के किराए के समतुल्य होगा।

4. अगले सात दिनों के लिए ही टिकट की बुकिंग एडवांस में होगी। इसमें सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेगा। आरएसी और वेटिंग टिकट उपलब्ध नहीं होंगे। बिना कंफर्म टिकट के किसी को भी स्टेशन और ट्रेन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

5. यात्री टिकट को गाड़ी के चलने की निर्धारित समय से 24 घंटे पहले कैंसल कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें कुल किराए का 50 प्रतिशत कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर व्यय करना होगा।

रेलवे ने चलाए जाने वाले ट्रेन की समयसारिणी जारी कर दी है। इन तारीखों और गंतव्य के लिए यात्री अपना टिकट बुक कर सकते हैं। 

हावड़ा से दिल्ली और दिल्ली से हावड़ा

रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार दिल्ली से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के लिए रोजाना ट्रेन चलेगी। 12 तारीख को हावड़ा से शाम 4:50 बजे ट्रेन रवाना होगी, जो अगले दिन दिल्ली 10 बजे पहुंचेगी। वहीं, दिल्ली से शाम को 4:55 बजे ट्रेन रवाना होगी और 9:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस बीच में ये ट्रेन धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी।

राजेंद्र नगर से दिल्ली

बिहार के राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए 12 मई की शाम बजे ट्रेन रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 7:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहींदिल्ली से ट्रेन 13 मई की शाम को 5:15 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह में राजेंद्र नगर पहुंचेगी। ये ट्रेन पटना जंक्शनपंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन,कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी।

पूरी समय सारिणी यहां देखें....

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad