Advertisement

पीएचडी, एमफिल सीट सीमा में बदलाव से जेएनयू के वर्तमान छात्रा प्रभावित नहीं होंगे : वीसी

दाखिले नियम में हाल में हुए बदलाव को लेकर हुए प्रदर्शनों के आगे झुकते हुए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति जगदीश कुमार ने आज स्पष्ट किया कि एक संकाय सदस्य के साथ कितने शोध छात्रा रह सकते हैं इसकी सीमा तय करने वाला नियम वर्तमान छात्रों पर लागू नहीं होगा।
पीएचडी, एमफिल सीट सीमा में बदलाव से जेएनयू के वर्तमान छात्रा प्रभावित नहीं होंगे : वीसी

कुमार ने संवाददाताओं को बताया, जिन छात्रों ने पहले से ही एम फिल में नामांकन करवा रखा है वे इन नियम से प्रभावित नहीं होंगे। संशोधन के कार्यान्वयन को पुरानी तिथि से लागू नहीं किया जाएगा। पूर्व में कुमार ने अलग रूख अख्तियार करते हुये कहा था कि जिन्होंने एम फिल में नामांकन करवा रखा है उन्हें सीधे पीएचडी में नामांकन नहीं मिलेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad