Advertisement

अब 139 पर डायल कर भी हो सकेंगे टिकट रद्द

रेल यात्री अब सिर्फ 139 पर डायल कर अपना आरक्षित टिकट रद्द करा सकते हैं। इसके लिए आपको ‌139 डायल कर टिकट का पीएनआर नंबर और ट्रेन नंबर जैसी जरूरी जानकारी देनी होगी।
अब 139 पर डायल कर भी हो सकेंगे टिकट रद्द

आम जनता के लिए टिकट रद्द कराने की प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रयास के तहत रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यात्री को 139 पर डायल करने के बाद वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा जिसके जरिये वह रकम वापसी के लिए यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) पर जाकर दावा कर सकते हैं। इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर भी टिकट रद्द करा सकते हैं।

रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे ने रद्दीकरण शुल्क दोगुना करते हुए रद्द करने के नियमों को सख्त बनाया है और ट्रेन की रवानगी से चार घंटे पहले यदि आ‌रक्षित टिकट रद्द नहीं कराया जाता है तो यात्री को कोई रिफंड नहीं मिलेगा। इस नए नियम से यात्रियों को टिकट रद्द कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि 139 की सेवा से यात्रियों को अब आसानी होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad