Advertisement

पर्रिकर के दिल्ली आवास की तलाशी पर रोक

गोवा की एक जिला अदालत ने पूर्व राज्य मंत्री फ्रांसिस्को मिकी पचेको का पता लगाने के लिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के दिल्ली स्थित सरकारी आवास की तलाशी के लिए एक स्थानीय अदालत की ओर से जारी वारंट पर रोक लगा दी है। बताया जाता है कि वर्ष 2006 में हुए हमले के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से पचेको फरार हैं।
पर्रिकर के दिल्ली आवास की तलाशी पर रोक

न्यायिक मजिस्टेट, प्रथम श्रेणी बोस्को रॉबर्ट्स ने पर्रिकर के नई दिल्ली में 10, अकबर रोड स्थित सरकारी आवास की तलाशी के लिए बुधवार को वारंट जारी किया था। घंटों बाद जिला अदालत के न्यायाधीश पी वी सवाईकर ने बीती रात वारंट की तामील पर राज्य सरकार की इस अपील के बाद रोक लगा दी कि वे पर्रिकर के आवास की तलाशी नहीं ले सकते क्योंकि वह सेना की संपत्ति है।

सामाजिक कार्यकर्ता और वकील ऐरेज रोड्रिग्ज ने मारगाओ के न्यायिक मजिस्टेट, प्रथम श्रेणी के समक्ष आरोप लगाया था कि गोवा पुलिस पचेको का पता लगाने के लिए समुचित कोशिश नहीं कर रही है और ऐसी खबरें हैं कि पचेको 10, अकबर रोड, दिल्ली में छिपे हैं। न्यायिक मजिस्टेट ने नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया है जिसे 27 अप्रैल तक तामील किया जाना है। गोवा विकास पार्टी के अध्यक्ष पचेको के खिलाफ न्यायिक मजिस्टेट, प्रथम श्रेणी ने नौ अप्रैल को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पचेको को वर्ष 2006 में बिजली विभाग के एक जूनियर इंजनियर पर हमला करने के जुर्म में छह माह की सजा काटनी थी। गोवा विकास पार्टी राज्य में भाजपा नीत सरकार की सहयोगी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad