Advertisement

मार्च से डाकघरों में पासपोर्ट संबंधी सेवा शुरू होगी

डाकखानों के जरिए पासपोर्ट संबंधी सेवाओं को देने वाली योजना का प्रथम चरण 31 मार्च से पहले ही शुरू हो जाएगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
मार्च से डाकघरों में पासपोर्ट संबंधी सेवा शुरू होगी

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट पर एक अच्छी खबर साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र को कोटा, जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू और झालावाड़ जैसे विभिन्न स्थानों में शुरू किया जाएगा। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, यह हमारा प्रयास है कि पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र जिनकी घोषणा पहले चरण में की गई थी वह 31 मार्च से पहले ही शुरू हो जाएं।

स्वराज ने नए खोले गए इस केंद्रों की सूची भी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, हम इस चरण में राउरकेला, संबलपुर और कोरापुट में भी केंद्र खोलने जा रहे हैं। आचार संहिता लागू होने के कारण उन्होंने आगरा के बारे में जवाब नहीं दिया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad