Advertisement

झारखंड से जुड़े हैं पटना ब्लास्ट के तार

पटना के बहादुर ब्लास्ट मामले में अब तक पुलिस और एटीएस को जो जानकारी मिली है उससे एक बात तो साफ हो गई है कि इस ब्लास्ट के तार झारखंड से जुड़े हैं और इसमें प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आॅफ इंडिया से है।
झारखंड से जुड़े हैं पटना ब्लास्ट के तार

 पुलिस अधिकारियों को इस बात के संकेत मिले हैं कि पीएलएफआइ ने ही बम बनाने की सामग्री उपलब्ध करायी थी। अभी तक जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आए हैं उसके अनुसार कुंदन व अन्य गिरफ्तार आरोपी झारखंड से बम लेकर 30 मार्च को पटना पहुंचे थे और शहर विभिन्न इलाकों में 32 बड़े धमाके करने की योजना थी। इसके लिए झारखंड से एक व्यक्ति भी आया जो निर्देश दे रहा था कि कैसे बम को रखना है और कहां रखना है। लेकिन संयोगवश जिस समय बम की तकनीकी जानकारी आरोपियों को दी जा रही थी उसी समय विस्फोट हो गया और सारी पोल खुल गई। गिरफ्तार आरोपियों से जो जानकारी मिली है उससे जांच एजेंसियां सकते में है क्योंकि यह संभव है कि अभी कहीं और भी बम रखा हो।
पुलिस अधिकारी इस मामले में आतंकी संगठन से संबंध की बात को इन्कार नहीं कर रहे हैं। मामले की जांच कर रही एनआईए के अधिकारी भी इस दृष्किोण से जांच कर रहे हैं कि अगर किसी आतंकी संगठन का हाथ है तो वह कौन हो सकता है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक विस्फोट की जो साजिश रची गई थी वह एक विशेष राजनीतिक दल के कार्यक्रम को ध्यान में रखकर की गई। सूत्र बता रहे हैं कि अप्रैल माह में बिहार में कई सियासी दल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर रैलियों का आयोजन कर रहे हैं। इसलिए सियासी दलों को भी निशाना बनाने की बात में दम दिख रहा है। अभी इस मामले में कई और गिरफ्तारियां होनी है उसके बाद ही मामले की तह में पहुंचा जा सकता हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad