सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रूईया को राष्ट्रीय राजधानी के सुंदर नगर इलाके में स्थित उनके आवास से आज सुबह गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि रूईया को रेल मंत्रालय की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। रेलवे ने शिकायत की थी कि महानगर के दमदम में जेसफ फैक्टरी परिसर से 50 करोड़ रूपये का इसका माल चोरी हो गया।
अधिकारी ने बताया कि उन पर भादंसं की धारा 420 (ठगी), 406 (आपराधिक विश्वासभंजन के लिए दंड) और 409 (लोकसेवक या बैंकर या व्यापारी या एजेंट द्वारा आपराधिक विश्वासभंजन) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रेलवे ने जांच में दमदम स्थित फैक्टरी परिसर से 50 करोड़ रूपये मूल्य के कई उपकरण और कोच गायब पाए जिसके बाद दमदम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दमदम के जेसफ फैक्टरी में चोरी के मामले में जांच को लेकर सीआईडी ने रूईया को चार बार तलब किया था। फैक्टरी में 17 अक्तूबर को आग भी लगी थी।
फैक्टरी परिसर में चोरी की जांच के लिए सीआईडी ने विशेष जांच टीम का गठन किया था।
भाषा