दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मध्यरात्रि से 66.10 रुपये प्रति लीटर होगी जो मौजूदा 65.93 रुपये लीटर से 17 पैसा अधिक है। इसी प्रकार, डीजल की लागत प्रति लीटर 54.57 रुपये होगी जो मौजूदा भाव 54.71 रुपये से 14 पैसा कम है। इससे पहले, 16 नवंबर को पेट्रोल के दाम में 1.46 रुपये लीटर तथा डीजल 1.53 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।
आईओसी ने एक बयान में कहा कि पेट्रोल और डीजल के अंतरराष्टीय बाजार में मौजूदा कीमत तथा रपया-डालर विनिमय दर को देखते हुए पेट्रोल के दाम में वृद्धि तथा डीजल के भाव में कमी जरूरी हो गया था। (एजेंसी)