भाजपा ने पहली दफा नॉर्थ ईस्ट में जीत का झंडा लहराया है। उसने असम में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया। दूसरा- तमिलनाडु में जयललिता ने लगातार दो चुनाव जीत कर वह कर दिखाया जो 32 साल पहले एमजीआर ने किया था। बंगाल में ममता की सत्ता कायम रही। वहीं, केरल में कांग्रेस के ओमान चांडी लेफ्ट से हार गए। यहां बीजेपी को पहली बार एक सीट मिली है। इसी के साथ कई जगहों से हिंसा के भी समाचार हैं। आरोप है कि आसनसोल में टीएमसी सोपर्टर्स ने सीपीएम के ऑफिस में आग लगा दी है।
चुनावी नतीजों के बाद कई जगह हिंसा
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद कई जगह से हिंसा के समाचार आ रहे हैं।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement