Advertisement

नन बलात्कार मामले में मोदी ने जताई चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग नन से सामूहिक बलात्कार और हरियाणा में एक चर्च तोड़े जाने की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और इन पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है।
नन बलात्कार मामले में मोदी ने जताई चिंता

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री हिसार, हरियाणा और नदिया, पश्चिम बंगाल में हुई घटनाओं को लेकर अत्यंत चिंतित हैं। इसने एक अन्य ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री कार्यालय ने हरियाणा और पश्चिम बंगाल में हुई घटनाओं के संबंध में तथ्यों और अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में तत्काल रिपोर्ट मांगी है।

पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के गंगनापुर में शनिवार की सुबह 71 वर्षीय एक नन से सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस घटना में सीआईडी जांच के आदेश दिए गए हैं।

एक अन्य घटना में हरियाणा में हिसार के नजदीक स्थित कैमरी गांव में लोगों के एक समूह ने एक निर्माणाधीन चर्च को तोड़ दिया और क्रॉस की जगह हनुमान की मूर्ति लगा दी। इससे क्षेत्र में तनाव फैल गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad