Advertisement

'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' को योजना का रूप देंगे प्रधानमंत्री

देश में कथित असहिष्णुता पर जारी बहस के बीच राष्ट्रीय एकता पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वह 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के विचार को एक योजना का रूप प्रदान करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं।
'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' को योजना का रूप देंगे प्रधानमंत्री

आकाशवाणी पर प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती के दिन उन्होंने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की चर्चा की थी। ये एेसी चीज है जिसे लेकर सामाजिक जीवन में निरंतर जागरूकता बनी रहनी चाहिए। वह 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' को एक योजना का रूप देना चाहते हैं। इस बारे में उन्‍होंने सरकारी वेबसाइट माईजीओवी पर जनता के सुझाव मांगे हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे बताया गया है कि इसमें हिस्सा लेने वालों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा। कोई बड़े पुरस्कार भी घोषित किए गए हैं। आप भी अपना रचनात्मक मस्तिष्क लगाइए। एकता अखंडता के इस मंत्र को, 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' मंत्र को कैसे एक-एक हिन्दुस्तानी को जोड़ने वाला बना सकते हैं। कैसी योजना हो, कैसा कार्यक्रम हो। सरकार क्या करे? समाज क्या करे? नागरिक समाज क्या करे? बहुत सी बातें हो सकती हैं। इन सभी बातों पर सुझाव दें।

इस बार 'मन की बात' की अहम बातें 

- अंगदान महादान है और अंगदान से अमरता और किसी को नया जीवन मिल सकता है

- पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन से चिंतित है I क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग, डगर-डगर पर उसकी चर्चा भी है चिंता भी है

- पृथ्वी का तापमान अब और नहीं बढ़ना चाहिए, यह हर किसी की जिम्मेदारी है और एेसे में उर्जा संरक्षण जरूरी है। 

- फसल के अवशेष जैविक खाद होते हैं। इन्हें जलाना जमीन की उपरी परत को जलाना है। 

- 66 लाख लोगों को मुद्रा योजना का लाभ मिला है

- देश की एकता सर्वोपरि। एक भारत श्रेष्ठ भारत को एक योजना का रूप देना चाहता हूं।

- जलवायु परिवर्तन का प्रभाव बढ़ रहा है और इसका असर हमारे तमिलनाडु जैसे राज्य में हुई अतिवृष्टि के रूप में देखने को मिला है।

ठण्ड का मौसम शुरू हो रहा है, ठण्ड में खाने का तो मज़ा आता ही आता है। कपड़े पहनने का मज़ा आता है लेकिन मेरा आग्रह रहेगा व्यायाम कीजिये

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad