प्रधानमंत्री और उनके शिष्टमंडल को लेकर कोलंबो से रवाना हुआ एयर इंडिया का विशेष विमान रात 12:30 बजे यहां पहुंचा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के बाद संकट ग्रस्त श्रीलंका का दौरा करने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय नेता मोदी ने गृह युद्ध के दौरान बेघर हुए तमिलों को 27,000 नए मकान सौंपे।
अपनी श्रीलंका यात्रा के दौरान मोदी ने कहा कि दोनों देशों की सुरक्षा अविभाज्य है। उन्होंने शांति एवं मेलमिलाप की नयी यात्राा में तमिलों को समानता, न्याय एवं गरिमा का जीवन प्रदान करने की वकालत की। गौरतलब है कि पिछले 25 सालों में श्रीलंका की यात्रा पर जाने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
मोदी ने तीन देशों की अपनी यात्रा की शुरूआत मंगलवार को की थी। सबसे पहले उन्होेंने सेशल्स की यात्राा की थी। इसके बाद वह माॅरीशस गए थे।