Advertisement

श्री श्री के संस्कृति महोत्सव में हिस्सा नहीं लेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

यमुना के जल ग्रहण क्षेत्र में आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा शुक्रवार से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय संस्कृति महोत्सव के आयोजन को लेकर पर्यावरण संबंधी चिंताओं के चलते कुछ विवाद उत्पन्न होने के बाद अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसमें हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
श्री श्री के संस्कृति महोत्सव में हिस्सा नहीं लेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को समारोह का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति को रविवार को इसके समापन समारोह में भाग लेना था। राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी ने आज यहां बताया, कुछ अपरिहार्य कारणों से राष्ट्रपति इस समारोह में हिस्सा नहीं ले पायेंगे।

कुछ पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण में याचिका दाखिल कर आयोजन पर रोक लगाने की मांग की है। उनका दावा है कि इससे यमुना के जलग्रहण क्षेत्र पर गहरा असर पड़ सकता है। इसके बाद से आयोजन को लेकर काफी आलोचनाएं हो रहीं हैं। अधिकरण इस संबंध में अपना निर्णय कल सुना सकता है।
आयोजकों को इस समारोह में 35 लाख लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। हालांकि विशेषज्ञों ने यमुना के जल ग्रहण क्षेत्र में इसके आयोजन के कारण पर्यावरण को होने वाले संभावित नुकसान को लेकर चिंता व्यक्त की है। पूर्वी दिल्ली में यमुना नदी पहले से ही प्रदूषित है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad