भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में नोटबंदी के पक्ष में एक प्रस्ताव पेश किया गया। प्रस्ताव गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पेश किया। सर्वसम्मति से इसे पारित कर लिया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी की तुलना सर्जिकल स्ट्राइक से न करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक कहना गलत है क्योंकि यह जनहित में लिया गया फैसला है। इससे काले धन को नुकसान पहुंचा है।
यह मांग करते हुए प्रधानमंत्री भावुक हो गए और कुछ सेकंड तक सन्नाटा खिंचा रहा। प्रधानमंत्री ने भरे गले से एक बार फिर सभी से इस मुद्दे पर समर्थन की अपील की। नोटबंदी पर विपक्ष का गतिरोध कायम है।