Advertisement

कोरोना का प्रकोप: केंद्र उठाएगा कठोर कदम? पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है।...
कोरोना का प्रकोप: केंद्र उठाएगा कठोर कदम? पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों और वैक्सीनेशन पर एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ. विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस मीटिंग में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कड़े प्रयास अपनाए जा सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 93,249 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 24 लाख 85 हजार 509 हो गयी है। वहीं इस दौरान 60,048 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,16,29,289 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 6,91,597 हो गये हैं। इसी अवधि में 513 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,623 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.14 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गयी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad