Advertisement

बेईमानों को 30 दिसंबर के बाद बर्बादी का सामना करना पड़ेगा : मोदी ने चेताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चेताया कि अमान्य किये गए बड़े नोटों को जमा करने की सीमा 30 दिसंबर को समाप्त होने के बाद बेईमानों को बर्बादी का सामना करना पड़ेगा और कहा कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ देश के मिजाज को कमतर करके नहीं आंके।
बेईमानों को 30 दिसंबर के बाद बर्बादी का सामना करना पड़ेगा : मोदी ने चेताया

मोदी ने कहा, बेईमान लोगों, आपको सवा सौ करोड़ लोगों के मिजाज को कमतर करके नहीं आंका जाना चाहिए। आपको भयभीत होने की जरूरत है... बेईमान लोगों की बर्बादी का समय आ गया है। यह स्वच्छता अभियान है।

प्रधानमंत्री ने कहा,  आठ नवंबर से 50 दिनों के बाद ईमानदार लोगों की परेशानियां कम होना शुरू होंगी और बेईमान लोगों की समस्याएं बढ़ने लगेंगी। विभिन्न आधारभूत संरचना से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद बांद्रा कुर्ला परिसर में एमएमआरडीए मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा,  हमने 8 नवंबर को कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा निर्णय लिया था और 125 करोड़ भारतीयों ने पीड़ा को सहा लेकिन मेरा समर्थन करना नहीं छोड़ा। मैं देश के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जब तक हम जीत नहीं जाते तब तक यह लड़ाई खत्म नहीं होगी।

नोटबंदी का विरोध करने वाले दलों पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,  यह सामान्य लड़ाई नहीं है। जिन लोगों ने मलाई खाई है,  उन्होंने इसे विफल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

मोदी ने कहा,  भ्रष्ट लोगों ने नोटबंदी को विफल बनाने के लिए सभी तरह के प्रयास किये। उन्होंने यहां तक कि बैंक के अधिकारियों से मिलीभगत करके कालेधन को सफेद बनाने की सोची। और इस कार्य में काफी लोग पकड़े गए।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad