ओलंपिक पदक विजेता स्टार शटलर पीवी सिंधु के साथ इंडिगो एयरलाइन के एक कर्मचारी ने बदसलूकी की। सिंधू ने खुद ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है। वे इंडिगो की फ्लाइट से हैदराबाद से मुंबई जा रही थीं।
सिंधू ने शनिवार को ट्वीट किया, 'मुझे कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन आज बॉम्बे आते वक्त मेरा 6E 608 फ्लाइट में अनुभव बहुत खराब रहा। ग्राउंड स्टाफ अजितेश ने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया और बुरी तरह पेश आए। जब एयर होस्टेस आशिमा ने उन्हें यात्रियों (मेरे साथ) के साथ ठीक से व्यवहार करने की सलाह देने की कोशिश की, तो मुझे हैरानी है कि उनके साथ भी वे बुरी तरह पेश आए। यदि ऐसे लोग इंडिगो जैसी प्रतिष्ठित एयरलाइंस के लिए काम करते हैं, तो वह (एयरलाइंस) अपनी प्रतिष्ठा गंवा देगी।'
सिधु का यह ट्वीट उनके प्रशंसकों को बेहद नागवार गुजरा। लोगों ने इसे शर्मनाक बताते हुए एयरलाइन की सेवा पर सवाल उठाए। सिंधु ने अपने ट्वीट में मुंबई के लिए बॉम्बे लिखा था। कई लोगों ने इसको लेकर सिंधु पर भी तंज किया। इसके जवाब में सिंधु ने ट्वीट किया, 'माफ कीजिए, ये मुंबई है।'
शुरुआत में इंडिगो एयरलाइंस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सिंधु को जवाब दिया गया, 'हम आपसे बात करना चाहेंगे। हमारे पास जो आपका नंबर रजिस्टर्ड है, हम उस पर संपर्क कर सकते हैं। डायरेक्ट मैसेज के जरिए बात करने के लिए मुनासिब समय बताइए, ताकि आपसे संपर्क किया जा सके।' सिंधु ने इसके जवाब में ट्वीट किया, 'आप आशिमा (एयरहोस्टस) से बात कीजिए। वो आपको विस्तार से इस बारे में बताएंगी।'
बाद में इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा,'सिंधू अपने साथ सीमा से ज्यादा वजन का समान लेकर जा रही थी, जो सिर के ऊपर सामान रखने के लिए बनी जगह में नहीं आ रहा था। सिंधू को बताया गया कि यह सामान विमान के कार्गो में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। यह नीति हम हर यात्री के लिए अपनाते हैं। इस पूरी बातचीत के दौरान इंडिगो के सदस्य शांत रहे। मैनेजर से काफी बातचीत के बाद सामान को केबिन से हटा दिया गया और हमने इसे कार्गो में डाल दिया। मुंबई पहुंचने पर सिंधू को सामान दे दिया। सिंधू ने जो कुछ हासिल किया है उस पर हमें गर्व है। हालांकि सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।'
सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने एयरलाइन के बयान पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिस बड़े बैग की बात की जा रही थी उसमें सिंधु अपने बैडमिंटन रैकेट लेकर जा रही थीं। हम उसी लगेज के साथ कई बार यात्रा कर चुके हैं, लेकिन कहीं कोई समस्या नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सिंधु का ट्वीट लगेज को लेकर नहीं, बल्कि एयरलाइन के स्टाफ के अशिष्ट व्यवहार को लेकर था। हमें उम्मीद है कि बुरे बर्ताव के लिए इंडिगो अपने स्टाफ पर कार्रवाई करेगा। वहीं, सिंधु की मां ने पूरी घटना को ज्यादा गंभीर न बताते हुए कहा है कि इसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए।