Advertisement

रेल यात्री अब साफ-सफाई की कर सकेंगे रेटिंग

रेलयात्री ट्रेन में होने वाली साफ-सफाई की शिकायत या प्रशंसा अब रेटिंग के माध्यम से कर सकेंगे जिसका...
रेल यात्री अब साफ-सफाई की कर सकेंगे रेटिंग

रेलयात्री ट्रेन में होने वाली साफ-सफाई की शिकायत या प्रशंसा अब रेटिंग के माध्यम से कर सकेंगे जिसका ठेकेदारों को मिलने वाले भुगतान पर सीधा असर पड़ेगा। रेलवे ने बताया कि इस तरह की सेवाओं के लिए नए अनुबंध किए गए हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ठेकेदारों के कामकाज के आधार पर उनको यात्रियों से मिले स्कोर के मुताबिक, उनकी 30 फीसदी जुर्माना या प्रोत्साहन राशि तय होगी। यात्री सफाई के स्तर को देखते हुए स्कोर देंगे। जुर्माने या प्रोत्साहन राशि के लिए इसके बाद काआधार सफाईकर्मियों की उपस्थिति, खाद्य वस्तुएं, रखरखाव और सेवाजैसे मानक होंगे जिन पर रेलवे के कर्मचारी निगरानी रखेंगे।

नए नियम के अनुसार सफाईकर्मियों की उपस्थिति का रिकॉर्ड प्रत्येक महीने रेलवे सुपरवाइजर को सौंपना होगा जिसके आधार पर25 फीसदी वेटेज तय किए जाएंगे। वहीं, सफाई के रिकॉर्ड से15 फीसदी वेटेज मिलेगा और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, चादरएवं कंबल वितरण और अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण के आधार पर प्रत्येक में10 फीसदी वेटेज मिलेंगे। रेल यात्रियों के फीडबैक से30 फीसदी वेटेज मिलेगा।

रेलवे ने बताया कि प्रत्येक वर्ग के स्कोर को जोड़ा जाएगा। इसके आधार पर अंतिम स्कोर तैयार कर ठेकेदारों को दिया जाएगा। इसी स्कोर के आधार पर ठेकेदार का जुर्माना और प्रोत्साहन राशि तय की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि सफाई के मानक सीधे यात्रियों के अनुभव को प्रभावित करते हैं इसलिए इस प्रक्रिया में यात्रियों का फीडबैक शामिल करना अनिवार्य था।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ जब यात्री खुद ही साफ- सफाई पर निगरानी रखेंगे तो हम ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी रख पाएंगे।”

यात्रियों का फीडबैक जीपीएस आधारित एक प्रणाली पर रिकॉर्ड किया जाएगा, जिससे गलतियां न के बराबर होंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad