Advertisement

नए नियम : 1 जुलाई से रेलवे का ऑनलाइन वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा

रेलवे की आरक्षण प्रणाली में 1 जुलाई से नए नियम लागू होने जा रहे हैं। जिसके तहत अब ऑनलाइन बुकिंग पर वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा। जुलाई माह से कुछ सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं। शताब्दी, राजधानी जैसी दूसरी अन्‍य ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाएंगे। तत्काल टिकट का आरक्षण निरस्‍त करवाने पर अब आधा रिफंड मिलेगा। क्षेत्रीय भाषाओं में भी टिकट मिलेंगे।
नए नियम : 1 जुलाई से रेलवे का ऑनलाइन वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा

एक जुलाई से तत्काल बुकिंग का समय भी बदल जाएगा। एसी कोच के लिए तत्काल विंडो सुबह 10 बजे से 11 बजे तक खुलेगी। स्लीपर कोच के लिए सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच तत्काल बुकिंग करा सकेंगे। अब तत्‍काल टिकट कैंसल कराने पर आधा पैसा वापस मिलेगा। इसी तरह एसी फर्स्ट और सेकंड का टिकट कैंसल कराने पर 100 रुपए अतिरिक्त काटे जाएंगे।एसी थर्ड के लिए 90 रुपए और स्लीपर क्लास का टिकट कैंसल कराने पर 60 रुपए काटे जाएंगे। राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के लिए 1 जुलाई से पेपरलेस टिकट मिलेगी। इन ट्रेनों में मोबाइल टिकट वैध रहेगा।

रेलवे में अब कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपए में सात दिनों के लिए एक कोच बुक करवा सकता है। नौ लाख रुपए देकर कोई भी व्यक्ति या संगठन सात दिनों के लिए 18 डिब्बों की पूरी ट्रेन बुक करवा सकता है। अगर उसे 18 डिब्बों से ज्यादा की जरूरत होगी, तो एक कोच के लिए 50 हजार रुपए अतिरिक्‍त जमा करवाकर कोच ले सकता है। इसके अलावा यदि सात दिन से ज्यादा कोच या रेलगाड़ी लेनी हो तो इसके लिए रोजाना के हिसाब से एक कोच के 10 हजार रुपए देने होंगे।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad