एक जुलाई से तत्काल बुकिंग का समय भी बदल जाएगा। एसी कोच के लिए तत्काल विंडो सुबह 10 बजे से 11 बजे तक खुलेगी। स्लीपर कोच के लिए सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच तत्काल बुकिंग करा सकेंगे। अब तत्काल टिकट कैंसल कराने पर आधा पैसा वापस मिलेगा। इसी तरह एसी फर्स्ट और सेकंड का टिकट कैंसल कराने पर 100 रुपए अतिरिक्त काटे जाएंगे।एसी थर्ड के लिए 90 रुपए और स्लीपर क्लास का टिकट कैंसल कराने पर 60 रुपए काटे जाएंगे। राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के लिए 1 जुलाई से पेपरलेस टिकट मिलेगी। इन ट्रेनों में मोबाइल टिकट वैध रहेगा।
रेलवे में अब कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपए में सात दिनों के लिए एक कोच बुक करवा सकता है। नौ लाख रुपए देकर कोई भी व्यक्ति या संगठन सात दिनों के लिए 18 डिब्बों की पूरी ट्रेन बुक करवा सकता है। अगर उसे 18 डिब्बों से ज्यादा की जरूरत होगी, तो एक कोच के लिए 50 हजार रुपए अतिरिक्त जमा करवाकर कोच ले सकता है। इसके अलावा यदि सात दिन से ज्यादा कोच या रेलगाड़ी लेनी हो तो इसके लिए रोजाना के हिसाब से एक कोच के 10 हजार रुपए देने होंगे।