Advertisement

92 पैसे में ट्रेन यात्रियों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा कवर

रेलवे ने आज ऐसी योजना की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत ट्रेन से यात्रा में किसी भी व्यक्ति को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा।
92 पैसे में ट्रेन यात्रियों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा कवर

इस योजना में टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कराने पर बीमा कवर की सुविधा मिलेगी। इसके लिए एक रुपये से कम का भुगतान करना पड़ेगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कराने पर यात्रा बीमा कवर की सुविधा चुनने का विकल्प होगा। इसके लिए यात्रियों को 92 पैसे का प्रीमियम देना होगा।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में घोषणा की थी कि रेलवे बुकिंग के समय यात्रा बीमा कवर का विकल्प उपलब्ध कराएगी। यह सुविधा किसी भी श्रेणी में ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले सभी यात्रियों को उपलब्ध होगी। सिर्फ उपनगरीय ट्रेनों में यह सुविधा नहीं मिलेगी।

ट्रेन दुर्घटना या किसी अन्य अप्रिय घटना की स्थिति मसलन आतंकवादी हमला, डकैती, लूटपाट, गोलीबारी की स्थिति में मृत्यु या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में यात्री-नामिती-कानूनी वारिस को 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। आंशिक विकलांगता की स्थिति में 7.5 लाख, अस्पताल खर्च के लिए दो लाख रुपये तथा ट्रेन दुर्घटना से शव का ले जाने के लिए 10,000 रुपये दिए जाएंगे। टिकट रद्द कराने पर कोई प्रीमियम वापस नहीं किया जाएगा। आईआरसीटीसी इस योजना का क्रियान्वयन आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, रायल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस और श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के जरिये कर रही है। इनका चयन निविदा प्रक्रिया के जरिये किया जा रहा है। कुल 19 कंपनियों ने निविदा प्रक्रिया में हिस्सा लिया, जिनमें से 17 को इसके लिए पात्र पाया गया।

भाषा 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad