राज्यपाल इस 48 दिन की तीर्थयात्रा का प्रबंधन संभालने वाले श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड एसएएसबी के अध्यक्ष भी हैं। वह यहां होने वाली प्रथम पूजा में शामिल हुए और 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस गुफा में बनने वाले प्राकृतिक शिवलिंग की पूजा की। गृह मंत्री सबसे पहले दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में शामिल थे। पिछले साल भी सिंह ने अमरनाथ यात्रा के पहले ही दिन बाबा अमरनाथ के दर्शन किए थे।
राजनाथ सिंह यहां शुक्रवार को पहुंचे थे और घाटी में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक में यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस बैठक में अमरनाथ गुफा की सुरक्षा पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    