Advertisement

राम मंदिर जल्दी न बना तो आंदोलन करेंगे संत

उज्जैन सिंहस्थ में विश्व हिंदू परिषद के मंडप में बीते दो दिन संतों की बैठक हुई। संत समाज से आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, जूना अखाड़ा सहित कई महामंडलेश्वर, शंकराचार्य आदि शामिल हुए। बैठक में सभी ने विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री चंपत राय से चर्चा की।
राम मंदिर जल्दी न बना तो आंदोलन करेंगे संत

आंधी-तूफान आने से पहले उज्जैन सिंहस्थ भी बहुत शांति थी। प्राकृतिक के साथ साथ राजनैतिक भी। लेकिन 4 और 5 मई को राम मंदिर और अन्य मुद्दों पर संतों की बैठक में तय किया गया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दो वर्ष पूरे हो चुके हैं और अब सरकार को राम मंदिर पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री और परिषद और संतों के बीच बातचीत के सेतु अशोक तिवारी ने आउटलुक से बातचीत में कही।

उन्होंने कहा, संत समाज अब सरकार को और समय देने के मूड में नहीं है। संत समाज चाहता है कि सरकार को आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में इस विषय को भी मुख्य मुद्दा बनाना चाहिए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad