Advertisement

सीजेआई बोबड़े को लेकर किए ट्वीट में 'गलती' पर प्रशांत भूषण ने जताया खेद

एडवोकेट प्रशांत भूषण ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोबडे को लेकर बीते महीने 21 अक्टूबर को किए...
सीजेआई बोबड़े को लेकर किए ट्वीट में 'गलती' पर प्रशांत भूषण ने जताया खेद

एडवोकेट प्रशांत भूषण ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोबडे को लेकर बीते महीने 21 अक्टूबर को किए गए अपने ट्वीट में गलती पर खेद जताया है। प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट के जरिए जस्टिस बोबडे द्वारा मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मुहैया कराए गए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने को लेकर सवाल उठाए थे। अक्टूबर में किए अपने ट्वीट में भूषण ने कहा था, “सीजेआई ने कान्हा नेशनल पार्क जाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए गए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया, जबकि राज्य के विधायकों को अयोग्य ठहराने का एक महत्वपूर्ण मामला सीजेआई के सामने लंबित है। इस मामले पर ही मध्य प्रदेश सरकार का भविष्य टीका हुआ है।“

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad