सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 10वीं कक्षा के नतीजे आज नहीं कल घोषित होंगे। मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि सीबीएसई 10वीं कक्षा के नतीजे कल घोषित हो सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई ने अचानक ही कल 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए।
विद्यार्थी कल 15 जुलाई को सीबीएसई 10वीं के नतीजे आने की उम्मीद कर सकते हैं। बता दें कि दसवीं के 18 लाख बच्चे बेसब्री से अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। इस बार 12वीं में 88.78% बच्चे पास हुए हैं।
यह भी पढ़ें- सीबीएसई ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, इस लिंक पर जाकर करें चेक
सीबीएसई 10वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसके साथ छात्र अपने स्कूल व डिजिलॉकर से भी अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।