पूरे देश में दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर आरएसएस ने भी अपने मुख्यालय नागपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर इजरायल के राजनयिक कोब्बी शोशानी को भी मौजूद देखा गया।
विजयादशमी के मौके पर नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय में शस्त्र पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत मौजूद रहे और साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुंबई स्थित इजरायली महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशानी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर की समाधि स्थल पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं इस मौके पर आरएसएस ने अपने मुख्यालय में परेड की।