Advertisement

फोटो पहचान पत्र के बगैर भी स्वीकार होंगे आरटीआई आवेदन

सरकार ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय सूचना आयुक्त केवल इस आधार पर आरटीआई आवेदन और शिकायतों को वापस नहीं करेंगे कि आवेदन के साथ फोटो पहचान पत्र नहीं लगाया गया है।
फोटो पहचान पत्र के बगैर भी स्वीकार होंगे आरटीआई आवेदन

कार्मिक, शिकायत एवं पेंशन मामलों के राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि आरटीआई नियमों में आवेदनों और शिकायतों के साथ फोटो पहचान पत्र लगाए जाने के बारे में विशेष तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

उन्होंने बताया लेकिन फ्रूट मर्चेंट यूनियन विरूद्ध सीआईसी और अन्य के मामले में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के दो नवंबर 2012 को दिए गए फैसले के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवदेक से केंद्रीय सूचना आयोग में शिकायत दायर करते समय या अपील करते हुए अन्य दस्तावेजों के साथ उनके फोटो पहचान पत्र लगाने के लिए कहा गया।

एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने बताया कि बहरहाल, आयोग ने तय किया है कि आवेदक द्वारा फोटो पहचान पत्र न लगाए जाने के आधार पर कोई आवेदन या शिकायत को लौटाया नहीं जाएगा। एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने बताया कि 30 सितंबर 2015 की स्थिति के अनुसार, विभिन्न विभागों में कुल।,54,512 आरटीआई आवेदन लंबित हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 में  8,86,681 आरटीआई आवेदन विभिन्न विभागों को मिले जिनमें से 62,231 खारिज कर दिए गए। वर्ष 2013-14 में कुल 9,62,630 आवेदन मिले जिनमें से 60,127 को खारिज कर दिया गया।

सिंह ने बताया कि वर्ष 2914-15 में मिले 8,45,032 आवेदनों में से 63,351 को खारिज किया गया और 2015-15 में 30 सितंबर तक 3,76,435 आवेदन मिले जिनमे से 25,792 को खारिज कर दिया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad