Advertisement

साम्प्रदायिकता भड़काती साध्वी

भारतीय जनता पार्टी नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर साम्प्रदायिकता भड़काने की कोशिश की है। इस बार प्राची ने हिंदी फिल्मों के चर्चित अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान पर निशाना साधा है। प्राची ने हिंदू संगठनों से कहा है कि वह अपने घरों की दीवारों पर लगे इन फिल्मी सितारों की फिल्मों के पोस्टर जलाएं।
साम्प्रदायिकता भड़काती साध्वी

देहरादून में हुए विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में प्राची ने यह बातें कहीं।   

भाजपा सांसद प्राची ने युवा पीढ़ी से कहा कि वे इन फिल्मी सितारों को नहीं पूजें।

अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाली भाजपा सांसद ने बजरंग दल समेत तमाम हिंदूवादी संगठनों का आहवान किया कि वे खान तिकड़ी की फिल्मों का बहिष्कार करें और उनकी फिल्मों के पोस्टरों को जला दें।

प्राची ने मदर टेरेसा ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ईसाई विरोधी लाइन पर चलते हुए मदर टेरेसा की भी आलोचना की। प्राची ने कहा कि वह सेवा के नाम पर लोगों को ईसाईयत के प्रति प्रेरित करती थीं और धर्मांतरण में लगी थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad