Advertisement

27 फरवरी को रिहा होंगे संजय दत्त

सन 1993 के मुंबई बम धमाकों के दौरान अवैध हथियार रखने के आरोप में पुणे की येरवडा जेल में बंद फिल्म अभिनेता संजय दत्त 27 फरवरी को रिहा कर दिए जाएंगे।
27 फरवरी को रिहा होंगे संजय दत्त

संजय दत्त की जेल की सजा 25 फरवरी को पूरी हो रही है लेकिन दो दिन की देरी की वजह उनके पेरोल पर अधिक समय रहना है। छप्‍पन वर्षीय संजय दत्त को सन 2013 में उन दोषियों से अवैध हथियार प्राप्त करने का दोषी पाया गया था जो 1993 के हमलों में लिप्त पाए गए थे। सिलसिलेवार बम धमाकों में मुंबई के 257 लोगों की जान गई थी जबकि सैकडों लोग घायल हुए थे। इसी मामले में संजय दत्त को सन 2007 में छह साल की सजा सुनाई गई थी।

मार्च 2013 में अदालत से फैसला आने से पहले वह 18 महीने जेल में रह चुके थे और अदालत ने उन्हें फिर जेल भेजने का फैसला दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad