Advertisement

35 साल के सिंगर ने की सुसाइड करने की कोशिश, फेसबुक पर किया लाइव; दोस्तों ने समय रहते ऐसे बचाया

नागपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर के एक गायक ने शनिवार को अपनी कलाई को काटकर अपनी जान लेने...
35 साल के सिंगर ने की सुसाइड करने की कोशिश, फेसबुक पर किया लाइव; दोस्तों ने समय रहते ऐसे बचाया

नागपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर के एक गायक ने शनिवार को अपनी कलाई को काटकर अपनी जान लेने की कोशिश की और इसे फेसबुक पर लाइव कर दिया। रविवार को अधिकारिओं ने ये जानकारी दी है। 

पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय सिंगर कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उसने सुसाइड करने की कोशिश की लेकिन फेसबुक पर लाइव करने की वजह से उसके दोस्तों ने समय रहते देख लिया और आनन-फानन में उसे हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अधिकारियों ने कहा, “जब सिंगर ने सुसाइड करने की कोशिश की तो उसकी पत्नी और बच्चें चिल्लाने लगें और लोगों से मदद की गुहार लगाने लगें। तभी जिन दोस्तों ने उसे फेसबुक पर सुसाइड की वारदात को लाइव देखा, नागपुर के पर्दी एरिया स्थित उसके घर पर पहुंच गएं। जल्दी में उसे हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। हालात अभी गंभीर है।“ 

सिंगर के एक साथी ने बताया है कि वो भी उस ग्रुप में शामिल था जो बीते दिनों ऑथरिटी से मांग की थी कोरोना महामारी और लगे लॉकडाउन में प्रभावित हुए कलाकारों की मदद की जाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad