Advertisement

जेएनयू: कन्हैया सहित 20 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी

जेएनयू प्रशासन ने कथित देशद्रोह के मामले में आरोपी कन्हैया कुमार और उमर खालिद सहित 20 विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विश्वविद्यालय ने छात्रों से कुछ दिन पूर्व प्रशासनिक भवन में कुलपति और अन्य अधिकारियों को अवैध रूप से बंधक बनाए जाने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है।
जेएनयू: कन्हैया सहित 20 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी

जेएनयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कन्हैया और उमर सहित 20 विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है और उन्हें प्रॉक्टोरियल कमेटी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। विश्वविद्यालय के लापता विद्यार्थी नजीब अहमद का पता लगाने में प्रशासन की तरफ से निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए आंदोलनरत विद्यार्थियों के एक समूह ने पिछले महीने कुलपति और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशासनिक भवन में 20 घंटे से अधिक समय तक रोके रखा था। स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी का विद्यार्थी और उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला 27 वर्षीय नजीब 14 अक्तूबर की रात कथित तौर पर एबीवीपी सदस्यों के साथ परिसर में झगड़े के बाद अगले दिन से लापता है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad