शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू ने स्मार्ट सिटीज़ पर आधारित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा, हम बहुप्रतीक्षित स्मार्ट सिटीज़ कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर शुरू करने के करीब हैं। इस नयी अवधारणा और पहल पर दीर्घकालीन और व्यापक विचार विमर्श अंतत: पूरा हो चुका है। इस माह के अंत तक इस परियोजना के लिए सभी जरूरी मंजूरियां ले ली जाएंगीं और अगले माह से जमीनी स्तर पर काम शुरू हो जाएगा।
इस परियोजना को देश में बेहद चर्चित बताते हुए उन्होंने कहा, हम बढ़ते शहरीकरण की चुनौतियों से निपटने के लिए इसे एक अवसर के रूप में रूपांतरित करने का लक्ष्य लेकर एकजुटता से तैयारी कर रहे हैं।
राजग सरकार ने पिछले साल देशभर में बेहतर तकनीक, उत्कृष्ट प्रबंधन और आधुनिक शासन पर आधारित 100 स्मार्ट सिटीज़ बनाने के अभियान की घोषणा की थी।
हालांकि नायडू ने कहा कि स्मार्ट सिटी के चयन का आधार सरकार द्वारा तय मापदंडों के अनुरूप ही होगा और राजनीतिक कारणों समेत किसी भी अन्य कारण पर गौर नहीं किया जाएगा।