Advertisement

वीडियो: बाल कटाते समय रो पड़ीं कैंसर से लड़ रही सोनाली बेंद्रे

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने बाल कटने का इमोशनल वीडियो शेयर किया है।...
वीडियो: बाल कटाते समय रो पड़ीं कैंसर से लड़ रही सोनाली बेंद्रे

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने बाल कटने का इमोशनल वीडियो शेयर किया है। सोनाली ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर हाईग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर से पीड़ित होने की खबर दी थी। जिसका इन दिनों न्यूयॉर्क में वह इलाज करवा रही हैं।

इसी बीच इलाज के दौरान सोनाली को अपने लंबे बाल कटवाने पड़े। उन्होंने बाल कटते समय का वीडियो भी शेयर किया है।

वीडियो देखने के लिए यहा क्लिक करें...

सोनाली ने एक भावुक संदेश भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, "मेरी पसंदीदा लेखक इसाबेल के शब्दों में, 'हमें तब तक पता नहीं चलता कि हम कितने बहादुर हैं जब तक हम वह छिपी शक्ति बाहर लाने के लिए मजबूर नहीं किए जाते। दुर्घटनाओं के वक्त, युद्धों के दौरान और जरूरत पड़ने पर लोग हैरान करने वाले काम कर देते हैं। मनुष्य की खुद को जिंदा रखने की क्षमता अद्भुत है।"

उन्होंने आगे लिखा, “हर दिन नई चुनौती और जीतें लेकर आता है, इनसे मैं एक-एक कर निपट रही हूं। मैं बस एक कोशिश लगातार कर रही हूं वह है पॉजिटिव आउटलुक। #SwitchOnTheSunshine- यह मेरा इससे निपटने का तरीका है।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad