Advertisement

आम आदमी का खास इलाज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का आज यहां के एक प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान में लगातार दूसरे दिन भी इलाज जारी रहा। 46 वर्षीय आप नेता जिंदल नेचर क्योर इंस्टीट्यूट में 10 दिनों के लिए भर्ती हुए हैं। केजरीवाल लंबे समय से खांसी से परेशान हैं। इसके अलावा उनका शर्करा स्तर भी अनियंत्रिात हो गया था।
आम आदमी का खास इलाज

संस्थान की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बबीना नंदकुमार ने पीटीआई भाषा से कहा कि सभी इलाज पूर्व कार्यक्रम के तहत चल रहा है और उन्हें कुछ मसाज दिए गए हैं। उनका आज कुछ और इलाज भी किया गया।

उन्होंने कहा कि रक्त की जांच आज की गयी और इसकी रिपोर्ट कल आएगी।

एक सौ एकड़ में फैले इस संस्थान में नेस्ट कहे जाने वाले निवास में केजरीवाल रह रहे हैं। इसमें दो शयनकक्ष, एक हॉल और एक इलाज कक्ष है।

संस्थान के चार डाक्टर केजरीवाल की निगरानी कर रहे हैं। इसमें एक एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ, एक फीजियोथिरेपिस्ट और एक योग विशेषग्य शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad