प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा है कि उनका इस बात में दृढ़ विश्वास है कि पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मुद्दों को आतंक और हिंसा मुक्त माहौल में द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लिखे बधाई पत्र में उन्होंने यह बात कही। मोदी ने ट्वीट पर कहा, मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जनाब नवाज शरीफ को पत्र लिख कर पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी।
अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, यह मेरा दृढ़ विश्वास है कि सभी लंबित मुद्दों का आतंक और हिंसा मुक्त वातावरण में द्विपक्षीय वार्ता के जरिए समाधान किया जा सकता है।